Vivo X100 Series की सेल आज से शुरू, मिलेगा आईफोन 15 Pro से तगड़ा कैमरा, पहली सेल में 8000 रुपये का सीधा डिस्काउंट

Vivo x100 Series 5G: वीवो ने हाल ही में भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की X100 सीरीज में दो स्मार्टफोन हैं। Vivo X100 सीरीज के स्मार्टफोन 11 जनवरी आधी रात से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फोन को आप आज रात 12 बजे से ही खरीद सकते हैं। इसमें कंपनी ने दमदार प्रोसेसर के साथ बेहतरीन कैमरे दिए हैं। इसकी मदद से अद्भुत तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं। Vivo X100 सीरीज को पहली सेल में चीन में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram Handle Follow Now

Vivo x100 Series 5G

Vivo X100 सीरीज की बिक्री आज यानी 11 जनवरी 2024 से शुरू हो रही है। यह Vivo की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है। माना जा रहा है कि Vivo X100 का मुकाबला iPhone 15 Pro से होगा। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro लॉन्च किए गए हैं। फोन ZEISS लेंस सपोर्ट के साथ प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। इस सीरीज के फोन में आपको 120W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा इस सीरीज में आपको 64 MP OV64B 3X ऑप्टिकल 100X डिजिटल टेलीफोटो लेंस मिलता है।

Vivo x100 Series Price

Vivo X100 को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 63,999 रुपये है और इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। Vivo X100 Pro के 16GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये तय की गई है. Vivo X100 को Asteroid Black और Stargaze Blue कलर ऑप्शन और X100 Pro को Asteroid Black रंग में पेश किया गया है।

See also  क्या iPhone, क्या OnePlus, हर दिग्गज फोन पर भारी पड़ रहा 6000 रुपये से भी कम में 8GB रैम वाला स्मार्टफोन

Vivo X100 Series के ऑफर्स

Vivo X100 सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक बैंक ऑफर और अन्य एक्सचेंज बोनस की मदद से 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा आप इस डिवाइस पर 8,000 रुपये तक एक्स्ट्रा अपग्रेड बोनस और ICICI बैंक और SBI कार्ड पर 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। यूजर्स के लिए ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है। इसमें आप 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और एचडीएफसी बैंक और एसबीआई डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Vivo x100 Series स्पेसिफिकेशन

Vivo X100 series के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo X100 Pro और Vivo X100 दोनों फोन एंड्रॉइड 14 आधारित Funtouch OS 14 पर काम करते हैं। और दोनों फोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 3000Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह MediaTek Dimension 9300 के साथ आता है और इसमें V3 इमेज चिप है।

See also  सर्दियों में Havells Heater पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ख़रीदने के लिए मची होड़, जाने क़ीमत और ऑफर

Vivo X100 Pro में 50MP का ट्रिपल स्नैप कैमरा है। जिसे ZEISS स्टेबल के साथ पेश किया गया है। फोन में 100x टेलीफोटो लेंस है। इसमें सुपर वाइड एंगल कैमरा भी है। फोन में एसएलआर लेयर इमेज स्टेबिलिटी विज़ुअलाइज़ेशन है। Vivo X100 तकनीक में 50MP VCS ट्रू कलर मेन कैमरा है, जो IMX920 सेंसर के साथ आता है। साथ ही 64 MP ZEISS टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है।

50MP सुपर वाइड एंगल कैमरा के अलावा Vivo X100 टेक्नोलॉजी में 4K सिग्नेचर इंजीनियरिंग पोर्ट्रेट मोड दिया गया है। फोन में एआई पोर्ट्रेट टोन ऑप्टिमाइजेशन दिया गया है। Vivo X100 में 5000mAh की बैटरी है, जबकि प्रो वेरिएंट में 5400mAh बैटरी सपोर्ट है। फोन में 50 डिस्प्ले और 120W और 100W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram Handle Follow Now

Leave a Comment