Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपये से कम, जानें फीचर्स

Vivo Y18, Vivo Y18e Smartphone: Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। Vivo के नए फोन में MediaTek का Helio processor लगाया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 OS पर चलते हैं। इसका डिज़ाइन Vivo Y03 जैसा है, जिसे मार्च में चुनिंदा बाज़ारों में पेश किया गया था। इन्हें 4 GB RAM के साथ पेश किया गया है और कीमत 10 हजार रुपये से कम है। तो आईये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

भारत में Vivo Y18, Vivo Y18e की कीमत

Vivo Y18 के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। इसके 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। इसे जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया गया है। Vivo Y18e को 4GB + 64GB मॉडल में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है. इसमें वही कलर ऑप्शन मिलते हैं जो Vivo Y18 में मिलते हैं। दोनों फोन को वीवो ई-स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

See also  Flipkart Sale 2023: फ्लीपकार्ट सेल में इस धाकड़ 5G फ़ोन पर मिल रहा है 20 हजार का डिस्काउंट, जाने कीमत और आफर्स!

Vivo Y18, Vivo Y18e स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Display: Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन में 6.56 इंच HD+ LCD डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1,612 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 269ppi है।

Processor: Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन मीडियाटेक के Helio G85 processor द्वारा संचालित हैं, जिसे 4 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज अधिकतम 128 जीबी तक है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलते हैं।

Camera: Vivo Y18 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ ही 0.08MP का एक और सेंसर है। फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी तुलना में Vivo Y18e में 13MP का प्राइमरी कैमरा है। सेकेंडरी सेंसर 0.08 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

See also  Online Notes Sell 2023: इस पुराने नोटों को बेचने पर मिलेंगे लाखों रुपए, जाने इसे बेचने की पूरी जानकारी

Battery & Connectivity: Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है। यह 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है। इन फोन्स को IP54 रेटिंग मिली है। यह 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी से लैस है। दोनों फोन का वजन 185 ग्राम है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram Handle Follow Now

1 thought on “Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपये से कम, जानें फीचर्स”

Leave a Comment