भारत में iPhone 15 सीरीज की प्री-बुकिंग आज शाम से होगी शुरू होंगे, जाने कीमत, फ़ीचर्स, ऑफ़र और डिस्कॉउंट!

By Shivam Raj

Updated On:

Follow Us
भारत में iPhone 15 सीरीज की प्री-बुकिंग आज शाम से होगी शुरू होंगे, जाने कीमत, फ़ीचर्स, ऑफ़र और डिस्कॉउंट

iPhone 15 Pre Booking: भारत में आज 15 सितंबर 2023 से iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत हो रही है. भारतीय ग्राहक iPhone 15 लाइनअप के लिए प्री-बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से कर पाएंगे.  iPhone 15 सीरीज में कुल चार मॉडल शामिल हैं – iPhone 15 , iPhone 15 Plus , iPhone 15 Pro , और iPhone 15 Pro Max. Apple अब डायनेमिक आइलैंड डिस्प्ले को केवल प्रो मॉडल के लिए नहीं रख रहा है और सभी iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन में डायनेमिक आइलैंड डिस्प्ले की सुविधा है. आपको बता दें कि ऐपल के दिल्ली और मुंबई वाले स्टोर ओपन होने के बाद ये नए iPhones की ये पहली लॉन्चिंग है. 22 सितंबर से iPhone की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. इस बार Apple ने iPhone में लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट की जगह टाइप-C पोर्ट दिया है। साथ ही इसके प्रो मॉडल्स की बॉडी को टाइटेनियम से बनाया गया है.

जाने iPhone 15 सीरीज कीमत 

iPhone 15 बेसिक माडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है, जबकि प्रो माडल एक लाख 34 हजार 900 रुपये का है वही प्लस माडल 89 हजार 900 रुपये और प्रो मैक्स एक लाख 59 हजार 900 रुपये की कीमत से शुरू है. वही iPhone 15 सीरीज का प्रो मैक्स एक टीबी स्टोरेज के साथ एक लाख 99 हजार 900 रुपये का है। iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन को खरीदने के लिए एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस ने बगैर ब्याज के ईएमआइ पर खरीद का विकल्प भी दिया है.

See also  200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जर के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना दमदार 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

iPhone 15 ऑफर और डिस्कॉउंट 

iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन 15 सितंबर से Apple Store, Flipkart, Amazon और अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। लॉन्च ऑफर के रूप में Apple एचडीएफसी बैंक कार्ड लेनदेन के साथ iPhone 15 और iPhone 15 Plus की खरीद पर 5000 रुपये की फ्लैट छूट दे रहा है वही आईफोन 15 प्रो या आईफोन 15 प्रो मैक्स खरीदने वाले एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ 6000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

iPhone 15 सीरीज फ़ीचर्स 

आईफोन 15 में Dynamic Island फीचर दिया गया है. आईफोन 15 में 6.1 इंच और आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच डिस्प्ले दी गई है. 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. रियर पर मैट फिनिश डिजाइन दी गई है. नए आईफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है. ऐप्पल आईफोन 15 और 15 प्लस में ए16 बायोनिक चिपसेट मिलता है. iPhone 15 से एक पूरे दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा ऐप्पल ने किया है. ऐप्पल का कहना है कि नए फोन में आईफोन 14 से बड़ी बैटरी मिलेगी. आईफोन 15 में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए आईफोन 15 में ऐप्पल वॉच अल्ट्रा की तरह अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप दी गई है. 

See also  10 हजार से कम में मिल रहा है, 50MP ट्रिपल कैमरा वाला Samsung का ये धाकड़ 5G फोन, फीचर्स भी है दमदार

आईफोन 15 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है फोन में 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा भी दिया गया है जो 100 प्रतिशत फोकस पिक्सल, 120mm फोकल लेंस के साथ आता है. आईफोन 15 प्रो सीरीज में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है यह कैमरा 10x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करता है. iPhone 15 सीरीज का एक और बड़ा आकर्षण यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है.

ऐसे करे iPhone 15 सीरीज की प्री-बुकिंग

  • सबसे पहले आप iPhone की वेबसाइट पर जाकर Top Menu में जाएं
  • ड्रॉप-डाउन से iPhone 15 या iPhone 15 Pro को सेलेक्ट कर लीजिए
  • इसके बाद iPhone Prices को देख लें और फिर पसंदीदा मॉडल चुन लें
  • यदि आपने iPhone 15 पर क्लिक किया है, तो आपको ऑप्शन में iPhone 15 और iPhone 15 Plus मिलेंगे
  • और यदि आपने  iPhone 15 Pro को सिलेक्ट किया है, तो आपको iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मिल जाएंगे
  • इसके बाद पसंदीदा कलर चुन लें और No-trade in ऑप्शन को चूज करें
  • अगर आप Accidental Damage Protection चाहते हैं तो Apple Care+ पर और अगर नहीं तो Applecare + Coverage को चुन ले
  • लास्ट में आप पेमेंट का ऑप्शन चुन लें

Leave a Comment