
Notebandi News 2023: सरकार द्वारा नोटबंदी का नाम सुनते ही आम जनता के हाथ पाव फूल जाते है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो के बीच इस समय नोटबंदी को लेकर गर्म माहौल है, क्योकी मामला ब्लैक मनी से सम्बन्धित है, और 2000 रुपये के नोटो से है। साल 2019 के बाद से रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है. जो 2000 के नोट पहले से बाजार में मौजूद थे वो गायब होते जा रहे हैं। राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने ₹2000 के नोट को बंद करने की मांग की है।
नोटबंदी की ताज़ा खबर (Notebandi Latest News 2023)
केंद्र सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके तहत ₹500 और ₹1000 रुपए के नोटों को अवैध घोषित कर चलन से बाहर कर दिया गया था। पिछले 3 सालों से रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया (RBI) ने इस नोट की प्रिंटिंग बंद कर दी है। बडी संख्या में ₹2000 के नकली नोट ज़ब्त किए जा रहे हैं, लोगों ने बड़ी तादात में 2000 के नोट जमा कर रखे हैं, जिसका इस्तेमाल अवैध व्यापार, आंतकवादी गतिविधियां और गैरकानूनी कार्यों में हो रहा है। कुछ जगह पर तो ₹2000 के ये नोट ब्लैक में मिल रहा है।
देशभर में बंद ₹2000 के नोट
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत में ₹2000 के नोट के प्रचलन का अब कोई औचित्य नहीं है. अब तो सरकार डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा दे रही है। इसलिए मेरा सरकार से अनुरोध है कि वह चरणबद्ध तरीके से ₹2000 के नोटों को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाना चाहिए. जनता को भी वैद्य नोटों को बदलने के लिए साल-दो साल का समय देना चाहिए। एक निश्चित समय सीमा के बाद ₹2000 के नोट के प्रचलन की कोई ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए। ब्लैक मनी को अगर बंद करना है तो ₹2000 के नोट को बंद कर देना चाहिए।
यूरोपीयन संघ और सिंगापुर ने किए बड़े नोट बंद
बिहार के पूर्व वित्त मंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यूरोपीय संघ ने वर्ष 2018 में 500 यूरो के नोटों को बंद कर दिया था. सिंगापुर ने भी साल 2010 में 10000 के नोट को बंद कर दिया था, ताकि गैरकानूनी गतिविधि, आतंकी फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी आदि की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाया जा सके।